उत्तराखण्ड–आयुक्त रावत ने विधायक व एनएचएआई अधिकारियों के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण…
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक आज एनएच की सड़को का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।
सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत तीनपानी के पास एनएच के ओवर ब्रिज की तरफ गए, जहां पर बरसात के दिनों में लगातार लोगों के घरों में जल भराव की स्थिति हो रही है। इसके चलते वह लोग काफी परेशान हैं।
कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान लाल कुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट मौजूद रहे हैं। जिनके द्वारा जलभराव की समस्या से कुमाऊं कमिश्नर को अवगत कराया गया।
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा जिन जगहों पर जल भराव की स्थिति हो रही है, वहां पर ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे। इसको लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा अन्य और क्या उपाय हो सकते हैं, उसको भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके, वही एनएच द्वारा अधिकृत की गई जमीनों के संबंध में भी कुछ दिक्कतें आई हैं, जिसमें उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या का हल करने के तत्काल निर्देश दिए हैं।