उत्तराखण्ड–सिटी मजिस्ट्रेट ने यहां छापेमारी कर कच्ची शराब का काम करने वालों का किया भंडाफोड़…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कच्ची शराब की तस्करी करने वालों का भंडाफोड़ किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने दमूवाढूंगा के मल्ला प्लाट के पास एक घर में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। वही मौके से कच्ची शराब की तस्करी करने वाला युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है।

यह भी पढ़ें:  अगर आ रहे हैं पहाड़ तो पढ़िए यह जरूरी खबर, विकेण्ड में पर्यटक वाहनों का अधिक होने पर पुलिस का भारी वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान...

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की उन्हें कच्ची शराब की तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने देखा कि गैलन में कच्ची शराब रखी हुई थी साथ ही कई सारे कच्ची शराब के पाउच भी थे, जिससे आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड के लिए वरदान साबित होगी कर्णप्रयाग रेल परियोजना: मुख्यमंत्री धामी...

बताया जा रहा है कि अभियुक्त फास्ट फूड की दुकान चलाता है और वहां पर भी वह कच्ची शराब की तस्करी करता था। फिलहाल आबकारी विभाग को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा दिए गए हैं।