उत्तराखण्ड–मुख्यमंत्री ने फिल्मी स्टाइल में यहां मारा छापा, दस्तावेज देखकर संतुष्ट हुए सीएम…
रामनगर–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय में आज छापेमारी की। इस दौरान वहां पर हो रहे कामकाज के बारे में अधिकारियों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से विभाग में हड़कंप भी मच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एआरटीओ संदीप वर्मा और अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।
गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए, साथ ही कार्यालय में कोई भी मामले लंबित न हो। इस पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
वही रामनगर की एआरटीओ कार्यालय में सभी कामकाज पूरी तरह से ठीक पाए गए, जिस पर उन्होंने संतुष्टि भी जताई।