उत्तराखण्ड–जिलाधिकारी नैनीताल से यहां निवासी महिला ने लगाई मदद की गुहार, ब्याज माफियाओं के जाल में फंसी आधी आबादी…

लालकुआं–इन दिनों ब्याज पर रकम देने वालो के चर्चे जोरो पर है। मामला हल्द्वानी के लालकुआं का सामने आया है। पीड़ित महिला ब्याज माफियाओं के चंगुल में फंसने के बाद अब मदद की गुहार लगाने के लिए डीएम के दरबार जा पहुंची है।

लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी सीमा देवी ने ब्याज माफ़िया रेखा देवी पत्नी नेत्रर राम, दुर्गा देवी पत्नी भगत राम, प्रदीप कुमार पुत्र धनी राम, नंद किशोर नन्दू पुत्र ठाकुर राम, पवन रस्तोगी (ज्वैलर्स), मनोज प्रसाद पुत्र ललित राम पर लाखों रुपये ब्याज लेने का आरोप लगाया पैसे न देने पर जान से मारने का आरोप भी लगाया हैं।
इन लोगों ने पैसे डबल करने की स्कीम के जाल में फांसकर लाखों रुपये ले लिए है। अब पैसे मांगने पर जान से मांगने की धमकी दी जा रही हैं।
सीमा देवी ने गुरुवार डीएम कैम्प कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि इन लोगो को ब्याज भरते भरते में पूरे गांव की कर्जदार हो चुकी हूं। परिवार को जान से मारने की धमकी और इज्जत के खातिर में इनको ब्याज देते रही।
वही महिला ने कहा कि मेरे पास पैसे न होने और गांव वालों से कर्ज लेकर इनको ब्याज भरा जिस कारण में गांव की भी कर्जदार बन गयी।
इनकी शिकायत लेकर में लालकुआं कोतवाली में गयी, लेकिन कोतवाल महोदय द्वारा मुझे आरोपी बताकर वहा से भगा दिया गया। इन सभी के द्वारा चाकू की नोक पर मुझसे लिया गया लाखों रुपये मुझे लौटाया जाए, जिससे में गांव वालों का कर्ज चुका सकू।