SSP नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार वारण्टियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा…
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारण्टों की तामील करते हुए चार फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को लंबित अभियोगों में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
गिरफ्तार वारण्टी इस प्रकार हैं –
1. जितेन्द्र साहू, पुत्र श्रीराम साहू, निवासी शिवाजी कॉलोनी, फार्म नं. 03 डहरिया, हल्द्वानी — धारा 60 आबकारी अधिनियम* में वारण्ट जारी।
2. जितेन्द्र सिंह, पुत्र मोहन लाल, निवासी अम्बेडकर नगर, बरेली रोड, हल्द्वानी — धारा 138 एन.आई. एक्ट में वारण्ट जारी।
3. नवीन चन्द्र सुयाल, पुत्र स्व. देवी दत्त सुयाल, निवासी गौजाजाली, तीनपानी, हल्द्वानी — धारा 125(3) द.प्र.सं. / 144 बी.एन.एस.एस. में वारण्ट जारी।
4. इम्तियाज हुसैन उर्फ बब्लू मोटा, पुत्र इन्तजार हुसैन, निवासी वार्ड नं. 05 बद्रीपुरा, हल्द्वानी — धारा 138 एन.आई. एक्ट में वारण्ट जारी।
गिरफ्तारी टीम –
उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज टम्टा, कांस्टेबल अमर सिंह व नवीन राणा शामिल रहे।
इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ न्यायालय के आदेशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया है।
नैनीताल पुलिस का संदेश:कानून से ऊपर कोई नहीं। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…