SSP के निर्देशन में स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 स्कूल वाहनों को किया चेक, 27 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, एक सीज, आठ संचालकों को भेजा नोटिस…

खबर शेयर करें -

 

 

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्कूल बसों पर शिकंजा–सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही।

 

 

 

340 स्कूल वाहनों को किया चैक 27 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही,01 सीज, 08 संचालकों को भेजा नोटिस।

 

 

 

एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्कूल बसों पर व्यापक चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड–कुमाऊ द्वार महोत्सव-2025’ में लोक संस्कृति की छटा, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाओं का सम्मान...

 

 

अनुपालन में आज दिनाँक 29/08/2025 को डॉ0 जगदीश चंद्रा एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ सुबह से ही स्कूल बसों की गहन चैकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल को मिली नई ऊर्जा, आईएएस ललित मोहन रयाल ने जिलाधिकारी पद का संभाला कार्यभार, जनता की सेवा और पर्यटन सुधार को दी प्राथमिकता...

 

चैकिंग के दौरान जनपद में 340 स्कूल वाहनों को चैक किया गया जिनमें 313 फिट एवं 27 वाहनों में निम्न अनियमितताएँ पाई गई, जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है–

 

 

बिना फिटनेस / परमिट चल रहे वाहन- 03

बिना बीमा- 02

बच्चों को निर्धारित क्षमता से अधिक बैठाना- 05

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल को मिली नई ऊर्जा, आईएएस ललित मोहन रयाल ने जिलाधिकारी पद का संभाला कार्यभार, जनता की सेवा और पर्यटन सुधार को दी प्राथमिकता...

फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र का अभाव- 05

अन्य नियमों का उल्लंघन- 12

कुल वाहनों का चालान- 27 (01 सीज)

जुर्माना- 5000/-

स्कूल संचालकों/बस मालिकों को नोटिस- 08

 

एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश-

 

बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। स्कूल बसों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

 

Ad Ad Ad