पंचायत चुनाव के रण में उतरी उमा निगल्टिया को मिला जनता का अपार समर्थन, उगता सूरज बना लोगों की दिलों की जान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है जहां एक तरफ प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव की वोटिंग होनी है पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान होना है ऐसे में आज पंचायत चुनाव का शोरगुल भी थम जाएगा। उससे पहले दावेदारों ने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में उतरे हुए है और पंचायत चुनाव के रण को जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुए है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजनों से किया संवाद, प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक वृद्धाश्रम की जायेगी व्यवस्था...

वहीं नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है उमा निगल्टिया को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यही वजह है कि उमा निगल्टिया लगातार लोकप्रियता के शिखर छू रहा है।क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं को आदर्श गांव बनाने का विजन लेकर चलने वाली जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया उगता सूरज चुनाव चिन्ह उम्मीद की किरण बना है।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, मैनेजर, चेयरपर्सन, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य वं कॉडिनेटर ने संयुक्त रूप से किया दीप प्रज्जवलित...
Ad Ad Ad