पंचायत चुनाव के रण में उतरी उमा निगल्टिया को मिला जनता का अपार समर्थन, उगता सूरज बना लोगों की दिलों की जान

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है जहां एक तरफ प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव की वोटिंग होनी है पहले चरण की वोटिंग 24 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को मतदान होना है ऐसे में आज पंचायत चुनाव का शोरगुल भी थम जाएगा। उससे पहले दावेदारों ने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में उतरे हुए है और पंचायत चुनाव के रण को जीतने के लिए एडी चोटी का जोर लगाए हुए है।
वहीं नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है उमा निगल्टिया को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और यही वजह है कि उमा निगल्टिया लगातार लोकप्रियता के शिखर छू रहा है।क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं को आदर्श गांव बनाने का विजन लेकर चलने वाली जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया उगता सूरज चुनाव चिन्ह उम्मीद की किरण बना है।