ऊधम सिंह नगर–आप भी दीजिए बधाई, ट्रैफिक जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए कांस्टेबल दिनेश चंद राजपूत सम्मानित..

रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस के रुद्रपुर ट्रैफिक कार्यालय में तैनात कांस्टेबल दिनेश चंद राजपूत को ट्रैफिक जागरूकता अभियान के तहत सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
अमर उजाला अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में समाजहित और जनजागरूकता के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में कांस्टेबल दिनेश चंद राजपूत को भी उनके निरंतर प्रयासों और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान पाकर कांस्टेबल राजपूत ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगी और वह आगे भी समाजहित में इसी तरह पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते रहेंगे।


