ऊधम सिंह नगर– तालाब में अनियंत्रित होकर गई कार को बचाने में संकट मोचन की भूमिका निभा गए पूर्व विधायक. देखिए वीडियो..
रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर स्थित एक तालाब में अनियंत्रित होकर एक कार एका-एक तेजी के साथ जा गिरी। उधर ग्राम गणेशपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में प्रतिभाग करने जा रहे किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने निजी सहायक अभिषेक तिवारी के साथ जब वापस रुद्रपुर लौट रहे थे तो उन्होंने यह सब वाक्या देखा और राजेश शुक्ला के निर्देश पर आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ड्राइवर को बमुश्किल कार से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।
उधर कार में सवार अन्य दो लोगों ने भी किसी तरह आनन-फानन में कार से तालाब में कूदकर अपनी जान बचा ली है। जैसे ही तीनों कार सकुशल तालाब से बाहर निकले थोड़ी ही देर में देखते ही देखते कार तालाब में समा गई।
गनीमत यह रही की मौके पर स्थानीय विधायक और कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर तीनों लोगों की जान बचा ली।
सूत्रों की मानें तो कार सवार तीनों लोग शराब के नशे में धुत थे और एक वाहन को टक्कर मारने के बाद तालाब में कार सहित जा घुसे थे.मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को भी दी पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी लोग सकुशल तालाब से बाहर निकल चुके थे।