ऊधम सिंह नगर–कक्षा 9वी के छात्र ने स्कूल में टीचर पर झोका फायर, शिक्षक घायल, पुलिस कर रही पूछताछ…

खबर शेयर करें -

 

 

 

काशीपुर–काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से फायर झोंक दिया। शिक्षक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

वहीं स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

 

निजी स्कूलों में भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगन दीप कोहली को कक्षा 9वीं के छात्र ने 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। गोली शिक्षक के कंधे में लगी है जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

 

Ad Ad Ad