यमुनोत्री लैंडस्लाइड में दो शव बरामद, रेस्क्यू अभियान हुआ तेज
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव मन्दिर के निकट नौ कैंची पर हुये लैंड-स्लाइड स्थल पर कल देर रात्रि तक चलाये गये रेस्क्यू अभियान को आज सुबह पुनः शुरू किया गया है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर व अन्य आपदा दल राहत एवं बचाव कार्यों मे जुटे हैं। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार मौके पर रेस्क्यू को लीड कर रहे हैं। आम जनमानस से अनुरोध है कि सभी पुलिस-प्रशासन की गाइडलाइन्स का पालन करें व्यवस्था बनाने मे सहयोग दें।बता दें कि सोमवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर स्थान 9 कैची भैरव मंदिर के पास भूस्खलन होने से दो लोगों की मौत हो गई है दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई यात्रियों के दबने होने की सूचना है।

उक्त स्थान पर SDRF, पुलिस, वन विभाग, मेडिकल टीम एवं पशु चिकित्सा टीम घटना स्थल पर मौजूद है। रेस्क्यू कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त NDRF टीम, राजस्व टीम घटना स्थल के लिए रवाना है। सयुंक्त टीमें जानकीचट्टी से घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और राहत व बचाव कार्य जारी है।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री के नौकैंची में हुए भूस्खलन हादसे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है तथा मृतक और घायलों के परिजनों को हर संभव सहायता देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।जिलाधिकारी प्रतिबद्धता दिखाते हुए मौके पर परस्थिति का जायजा लेने के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। जिलाधिकारी आज घटना स्थल पहुंचकर घटना के कारणों और मौके वर्तमान स्थिति की जानकारी लेंगे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…