नीलकंठ विहार हल्द्वानी स्थित अनुराग अकादमी में हुई ट्रैवल मेनिया एक्टिविटी, बच्चों के साथ साझा की यातायात के संसाधनों की जानकारी….

खबर शेयर करें -

पीली कोठी रोड, नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में ट्रैवल मेनिया एक्टिविटी हुई जिसमें बच्चों को यातायात के संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई।

बच्चों ने जाना की हम किस संसाधन से रेल मार्ग ,वायु मार्ग, एवं पृथ्वी मार्ग से जा सकते हैं। उन्हें लाल, पीली और हरी बत्तीयों के बारे में भी जानकारी दी गई। कब जेब्रा क्रॉसिंग को पार करना है कैसे हम सड़क के दूसरी ओर जा सकते हैं यह सब भी बातें बच्चों को बताई गई।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रकृति माथुर ने सभी बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत कराया। शिक्षिकाएं मधुबाला एवं भावना जोशी ने सड़क के और ज़ेबरा क्रॉसिंग के कट आउट बनाकर बच्चों को उस पर चलने का सही तरीका बताया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–एसएसपी मीणा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, SOG व कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड ने जहरीली शराब का किया भंडाफोड़...