गौरीकुंड में बोल्डर आने से मार्ग बाधित, सोनप्रयाग से यात्रियों का आवागमन रोका

गौरीकुंड से करीब एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर अचानक भारी मात्रा में बोल्डर, मलबा और पत्थर गिरने से पैदल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल सोनप्रयाग से ही यात्रियों का आवागमन रोक दिया गया है। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें और निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के कर्मचारी तथा मजदूर मौके पर मौजूद हैं।
बाधित पैदल मार्ग को फिर से सुचारु करने के लिए मैनुअल तरीकों से मलबा और पत्थर हटाने का कार्य जारी है, जिसमें समय लग सकता है। प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अफवाहों से दूर रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। हालांकि, मनकटिया क्षेत्र व गौरीकुंड की छोटी पार्किंग से आगे का मार्ग पैदल चलने योग्य है। लेकिन जब तक मुख्य मार्ग पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक यात्रा पर संयम और धैर्य बनाए रखना जरूरी है।

