उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों की जेब और होगी ढीली, टोल टैक्स के साथ-साथ पार्किंग शुल्क में भी बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों को अब महंगाई का सामना करना पड़ेगा। टोल टैक्स में इजाफा होने के साथ ही पार्किंग शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में टूरिस्टों को नैनीताल में प्रवेश करने के लिए अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे।

 

 

प्राइवेट गाड़ियों से नैनीताल आने वाले लोगों को तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर ऑनलाइन टोल टैक्स भरना होगा। नैनीताल नगर पालिका ने टोल टैक्स और पार्किंग शुल्क में बदलाव करने का भी मन बनाया है। नैनीताल जिले के नंबर यानी यूके 04 नंबर के निजी चौपहिया वाहन चालकों को 200 रुपये व जबकि अन्य को 300 रुपये टोल टैक्स भरना होगा।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में 30 मीटर के दायरे में मोबइल बैन, अब नहीं बना सकेंगे वीडियो और रील

 

अब तक यह महज 130 रुपये प्रति वाहन निर्धारित है। हालांकि, इस प्रस्ताव को लागू करने से पहले हाईकोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। लोकल चौपहिया वाहनों का 1500 रुपये सालाना का पास बनेगा।

 

 

पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड बैठक में पार्किंग और टोल टैक्स को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। टोल टैक्स की नई दरें तय करने के साथ भी निर्णय लिया गया कि जो ऑनलाइन टोल टैक्स नहीं भरेगा, उसे नकद में 500 रुपये देने होंगे।

 

 

देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली, यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते हैं। मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी सहित अन्य हिल स्टेशनों में पर्यटकों की भारी भीड़ होती है। गर्मियों में सीजन के दौरान पार्किंग से लेकर होटल भी पूरी तरह से पैक रहते हैं।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- मुख्यमंत्री धामी के सभी डीएम को निर्देश, पेयजल आपूर्ति और जंगल की आग के नियंत्रण पर दें विशेष जोर

 

 

 

अब टैक्सी बाइक चालकों को भी टोल टैक्स भरना होग। पालिका ने इसके लिए 100 रुपये तय किए हैं। सभी लोकल टैक्सी बाइकों के पास बनाए जाएंगे। जिसके ऐवज में उन्हें 1300 रुपये सालाना चुकाने होंगे। हालांकि, निजी दोपहिया वाहनों पर पार्किंग शुल्क या टोल टैक्स नहीं लगेगा।

 

 

 

ट्रेड लाइसेंस लागू करने का भी निर्णय लिया गया। सभी वार्डों में अवैध रूप से चल रहे होटल, होमस्टे की सूची तैयार की जाएगी, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके। अगली बोर्ड बैठक में ये सूची जारी की जाएगी। पुलिस के साथ मिलकर उनसे ट्रेड लाइसेंस और पालिका के अन्य शुल्कों की वसूली की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री धामी

 

 

बाहर से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को 500 रुपये पार्किंग शुल्क देना होगा। लोकल चौपहिया वाहनों को अशोक पार्किंग में 25 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क चुकाना होगा। चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे तय किया है। सरकारी विभाग के कर्मियों का पांच हजार में एक साल का पास बनेगा।