आज रात से थम जाएगी टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में वाहनों की रफ्तार, अग्रिम आदेशों तक संचालन बंद
आज रात से टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में वाहनों की रफ्तार थम जाएगी। मानसून और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में अग्रिम आदेशों तक आज एक जुलाई से रात्रिकालीन वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि यह उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है और ये निर्णय संवेदनशील मार्गों पर भूस्खलन, दुर्घटनाओं एवं अन्य आपदाजनित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है। चंपावत से घाट की ओर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक,बनलेख से टनकपुर की ओर रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

एम्बुलेंस, अग्निशमन एवं अन्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। कहां प्रतिबंधित समय अगर कोई वाहन दुर्घटना होती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित थाना व चौकी प्रभारी की होगी। एसपी ने आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं परिवहन एजेंसियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि मानसून काल में जनहानि एवं सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावी रूप से बचा जा सके।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…