आज रात से थम जाएगी टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में वाहनों की रफ्तार, अग्रिम आदेशों तक संचालन बंद

खबर शेयर करें -

आज रात से टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में वाहनों की रफ्तार थम जाएगी। मानसून और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन द्वारा टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में अग्रिम आदेशों तक आज एक जुलाई से रात्रिकालीन वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि यह उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है और ये निर्णय संवेदनशील मार्गों पर भूस्खलन, दुर्घटनाओं एवं अन्य आपदाजनित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है। चंपावत से घाट की ओर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक,बनलेख से टनकपुर की ओर रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक तथा ककराली गेट से चंपावत की ओर रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  महेंद्र भट्ट दोबारा बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की घोषणा

एम्बुलेंस, अग्निशमन एवं अन्य अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। कहां प्रतिबंधित समय अगर कोई वाहन दुर्घटना होती है उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित थाना व चौकी प्रभारी की होगी। एसपी ने आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं परिवहन एजेंसियों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि मानसून काल में जनहानि एवं सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावी रूप से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड जारी, मेले की सुरक्षा से लेकर यातायात की मिलेगी जानकारी

 

Ad Ad