हरिद्वार–हरकी पैड़ी पर शराब पीते तीन युवक पकड़े गए, सुभाष घाट चौकी पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत की कार्यवाही..
हरिद्वार। हर की पैड़ी क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई की। चौकी प्रभारी सुभाष घाट, श्री संजीत कंडारी के नेतृत्व में शराब पी रहे तीन व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई।
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार है—
• समर, उम्र 25 वर्ष, पुत्र सुरेश कुमार, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा।
• दीपांश शर्मा, उम्र 26 वर्ष, पुत्र सागर शर्मा, निवासी जवाहर पार्क, दिल्ली।
• जतिन, उम्र 25 वर्ष, पुत्र जितेंद्र कुमार, निवासी दुर्गा विहार, नियर राजू पार्क, दिल्ली।
पुलिस टीम ने बताया कि ये तीनों युवक हर की पैड़ी सुभाष घाट पर शराब का सेवन कर रहे थे, जोकि धार्मिक नगरी हरिद्वार की गरिमा और कानून व्यवस्था के खिलाफ है। मौके पर ही सभी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
इस अभियान में चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के साथ एसआई ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल रमेश चौहान और पीआरडी अमरीश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हर की पैड़ी जैसे पवित्र स्थल पर अनुशासन भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में संतोष व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने जैसी गतिविधियों से दूर रहें और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करें।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…