INSPIRATION पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल कुंभ का आयोजन…

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कुंभ का आगाज।

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेल कुंभ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डॉ0 दीपक बल्यूटिया, चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य श्री अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा, कॉर्डिनेटर श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा नील गगन में श्वेत व नील वर्ण के गुब्बारे उड़ाकर किया गया।

तत्पश्चात चारों सदनों द्वारा मार्च पास की सफल प्रस्तुती रही जिसका नेतृत्व विद्यालय के बैन्ड द्वारा किया गया। खेल कप्तान द्वारा सभी को खेल की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए मार्शल आर्ट के छात्रों ने अपने विभिन्न कोशलों का प्रदर्शन किया। खेलों के शुभांकर पांडा ने सभी का मन मोह लिया।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें पज़ल मेराथ्न, फ्लैप टू विक्टरी, आप्शटीकल रेस, शटल शफल रेस बलून बनि हॉप, 100 मीटर रेस, 50 मीटर रेस आदि शामिल थे।

प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को इस खेल कुभ में उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। इस खेल महोत्सव के आयोजन में खेल विभाग के सुमित दास, पल्लवी रावत, नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अंकित रॉय, विजय पाण्डे, कमलेश पंत, आयुषी कनवाल, गौरव नयाल, गिरीश लौशाली का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…