लिवर डैमेज होने के ये 5 लक्षण, लिवर में खराबी होने पर शरीर कई तरह के देता है संकेत, आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में…
शरीर में हर एक अंग का अपना एक अलग महत्व होता है। लिवर भी ऐसे ही अंगों में से एक है। अगर लिवर में किसी तरह की परेशानी हो जाए, तो यह कई हिस्सों को प्रभावित कर सकती है। इसलिए लिवर को स्वस्थ रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
लिवर में खराबी होने पर शरीर में कई तरह के संकेत नजर आते हैं, जिसपर ध्यान देकर आप अपना इलाज समय पर शुरू करा सकते हैं। लिवर में खराबी होने पर दिन या रात किसी भी समय इसके लक्षण दिखते हैं। इस लेख में हम रात के समय लिवर डैमेज होने के लक्षणों के बारे में जानेंगे।
आइए जानते हैं इस बारे में-रातभर सोने में परेशानीलिवर डैमेज या फिर लिवर से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होने पर मरीजों को रातभर सोने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।
मुख्य रूप से लिवर सिरोसिस के 25-40% मरीजों को अनिद्रा की समस्या होती है और सिरोसिस की गंभीरता के साथ यह परेशानी लगातार बढ़ती ही जाती है। अगर आपको भी रात के समय नींद नहीं आती है, तो एक बार डॉक्टर की मदद जरूर लें।
रात में बार-बार जागनालिवर में खराबी होने पर मरीजों को काफी ज्यादा पेशाब आता है, क्योंकि इस दौरान लिवर ढंग से काम नहीं कर पाता है। ऐसे में पेशाब करने के लिए लिवर सिरोसिस के मरीजों को बार-बार जागना पड़ता है, जो नींद खराब कर सकती है।
अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर की मदद जरूर लें। स्किन में काफी ज्यादा खुजली होनालिवर में खराबी होने की स्थिति में मरीजों को रात में या फिर देर शाम में स्किन पर काफी ज्यादा खुजली होने लगती है।
इस तरह की खुजली आमतौर पर हथेलियों, पैरों के तलवों और शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित करती हैं। हालांकि, कभी-कभी यह खुजली सामान्य कारणों से भी हो सकती है। इसलिए एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
काफी ज्यादा थकान होनालिवर में खराबी के चलते मरीजों को बिना वजह काफी ज्यादा थकान रहती है। यह थकान शाम होने के साथ-साथ बढ़ती जाती है, जिसकी वजह से पूरी रात नींद आने में भी परेशानी हो सकती है।
पैरों और टखनों में सूजनरात में सोते समय अगर आपको अपने पैरों के आसपास किसी तरह की सूजन दिखे, तो ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इस तरह का संकेत लिवर में खराबी की ओर इशारा करता है। इसे नजरअंदाज करने से बचें।
लिवर डैमेज होने के अन्य लक्षण?
लिवर में अगर किसी तरह की खराबी हो जाए, तो मरीजों के स्किन का रंग काफी पीला नजर आता है। ऐसी स्थिति में उन्हें डॉक्टर के सलाह की जरूरत होती है। यूरिन बार-बार आने के साथ अगर यूरिन का रंग काफी गहरा है, तो यह लिवर में खराबी की ओर संकेतकरता है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग होना भी लिवर में खराबी की ओर इशारा कर सकता है। आंखों की समस्याएं, जैसे- ड्राई आई, आंखों में दर्द, धुंधली दृष्टि होना भी लिवर में खराबी का संकेत होते हैं। ऐसे में एक बार डॉक्टर की मदद लें।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…