हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकला युवक भटका रास्ता, खाई में गिरने से हुई मौत

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले एक युवा श्रद्धालु के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है. पुलना से लगभग 2 किलोमीटर आगे पैदल मार्ग पर अचानक रास्ता भटक जाने के कारण वह गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला.मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (18 वर्ष) पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, तहसील और जिला अमृतसर के रूप में हुई है.