उत्तराखंड– बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा हैं उपचार।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में लगातार घुस रहे हैं।

बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के चुचेर गांव में भालू ने एक 72 वर्षिय बुजुर्ग पर हमला बोल दिया, भालू के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है।

अत्यधिक रक्तस्राव हो गया है। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बुजुर्ग का जिला अस्पताल में ईलाज जारी गंभीर घायल की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना बस दुर्घटना में घायलों का हाल...

आपको बता दें 108 आपातकालीन एम्बुलेंस की उपलब्धता न होने पर घायल मरीज़ व परिजन इंतजार करते रहे गए।दरअसल धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत 72 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारा पत्ती लेने के लिए जा रहे थे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना नाले में अचानक एक जँगली भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जँगली भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है।

यह भी पढ़ें:  नहीं रहे आर्थिक सुधारों के जन्मदाता, पूर्व प्रधानमंत्री व RBI गवर्नर रहे मनमोहन सिंह का निधन...

उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी। भालू वहां से भाग गया और ग्रामीण भी घटना स्थल पहुंच गए। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  यहां अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी नेता डिंपल पांडे बने प्रदेश महासचिव, अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने की घोषणा, आप भी दीजिए बधाई...

वहीं वनाधिकारी ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं। ज़िले में जँगली जानवरों के आतंक को देखते हुए वन विभाग के सभी वन रेंज में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए है।