उत्तराखंड– प्रशासन ने यहां नशे के प्रति स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ, सिटी मजिस्ट्रेट सिंह ने किया जागरूक…
हल्द्वानी– जिला प्रशासन द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत जनपद भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, डीएम नैनीताल धीराज गर्भयाल के निर्देश के बाद हल्द्वानी शहर भर में प्रशासन स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के द्वारा आज एक निजी स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणाम को लेकर शपथ दिलाई, की वह जिंदगी में कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे।
समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा बच्चे हमारे समाज और देश का भविष्य हैं, यदि यह बच्चे नशे की लत में आ गए तो हमारा समाज और देश बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा लगातार स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है, ताकि वह जागरूक होकर अपने आसपास के लोगों और समाज को भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताएं, इस दौरान एसीएमओ रश्मि पंत, जिला सूचना अधिकारी ज्योति सुंदरियाल और स्कूल प्रबंधन के लोग मौजूद थे।