लालकुआं– तीन दिवसीय बर्डस एवं बायोडायवर्सिटी सर्वे का डौली रेंज में हुआ सफल समापन…
लालकुआं– तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में 27 से 30 जनवरी तक चले प्रथम बर्डस बायो डायवर्सिटी सर्वे का समापन डौली रेंज के वन विश्राम गृह लालकुआं के प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार ने ने शिरकत की, बर्डस सर्वे में प्रतिभाग करने वाली फिल्ड कर्मियों को डीएफओ संदीप कुमार द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बर्डस बायो डार्वसिटी सर्वे में भारत के गुजरात, झारखंड, राजस्थान आदि राज्यों एवम् रामनगर, अल्मोड़ा से आये पक्षी विशेषज्ञों एंव नेचर गाइडों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उत्तराखंड में पक्षियों के विभिन्न प्रकार के बारे मे जानकारी साझा की गई।
तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी में तीन दिनों के सर्वे कार्य में लगभग 250 प्रजाति के पक्षी देखें जाने की पुष्टी की गई। बर्डस बायो डायवर्सिटी सर्वे में विशेषज्ञ टीम द्वारा पक्षियों के संसार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवम् उत्तराखंड राज्य में पक्षियों पर शोध करने, आम जन को जागरुक करने पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला अनिल कुमार जोशी द्वारा किया गया। समापन कार्य क्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक, रेंजर डौली नवीन सिंह पवार, रेंजर रनसाली महेंद्र सिंह रैकुनी, रेंजर किसनपुर एन चन्याल डौली रेंज स्टाफ सहित तमाम वन कर्मी उपस्थित रहे।