बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को भवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार…
नैनीताल–प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी महोदय नैनीताल द्वारा जनपद में वारंटियों की धर-पकड़ किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
श्री हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल के मार्गदर्शन तथा श्री सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक भवाली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02-07-24 को भवाली पुलिस
द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी लक्ष्मण सिंह रैक्वाल पुत्र श्री दान सिंह रैक्वाल निवासी ग्राम सिमायल रैक्वाल चौकी रामगढ़ थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को ओढ़ाखान में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी रामगढ़।
2-कानि0 छोटे लाल।