इस कप्तान के नेतृत्व में पुलिस को मिली कामयाबी, घऱ से भागे युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द…

खबर शेयर करें -

भीमताल पुलिस ने घर से नाराज होकर गए बच्चे को सकुलशल बरामद किया हैं। प्राप्त जानकारीनुसार डायल 112 पर एक कालर द्वारा सूचना दी कि उसका भतीजा उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल जाने को कह कर मय स्कूटी के गया है जो अभी तक वापस नहीं आया है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा मामले का संज्ञान लेकर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी भवाली नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में गुमशुदा बालक निवासी गोजाजाली को मय स्कूटी के खुटानी पैट्रोल पम्प से सकुशल बरामद किया।

यह भी पढ़ें:  UK बोर्ड रिजल्ट फेल छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पास होने के लिए मिलेंगे अब तीन मौके

पूछताछ पर बालक द्वारा बताया कि वह घर से नाराज होकर अल्मोङा की तरफ जा रहा था। बालक की काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसा कदम न उठाने हेतु प्रेरित कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

पुलिस टीम

1.उ0 नि0 भुवन चन्द्र जोशी

2. का0 हिंमांशु जोशी

3. होमगार्ड प्रवीण।