उत्तराखंड–तीसरे वर्ष के वार्षिकोत्सव में हिंदू पंचाग पर आधारित टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र–छात्राओं ने दी धमाकेदार प्रस्तुति..

खबर शेयर करें -

मंच संचालन, गीतिका बिष्ट, मिन्नी चौहान ने जबरदस्त अंदाज में किया।

शनिवार को हल्द्वानी शहर के आरटीओ रोड़, पांडे निवाड़ में स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल द्वारा तीसरे वर्ष का वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ गोविंद दिगारी व खुशी जोशी की शानदार प्रस्तुति के बीच मनाया गया।

समारोह का आयोजन स्कूल के आडिटोरियम (सभागार) में किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आंठवीं तक के सभी छात्र–छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र सिंह पिमोली (अध्यक्ष टैगोर पब्लिक स्कूल) ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया और इसके साथ ही गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली–बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया तेज करने के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने दिए निर्देश...

कार्यक्रम के शीर्षक “पंचाग” के अंतर्गत विद्यार्थियों ने सभी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया।

स्कूल की प्राचार्या रेनू शर्मा ने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। नन्हे नौनिहालों ने “मेरा भाई तू मेरी जान हैं” गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली–बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया तेज करने के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने दिए निर्देश...

स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। स्कूल की छात्राओं ने नंदा राजजात यात्रा, कुमाऊनी संस्कृति जैसे नृत्य तथा नारी शक्ति पर आधारित सुंदर गानों में अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली–बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की प्रक्रिया तेज करने के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने दिए निर्देश...

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन ने समस्त विद्यार्थियों समेत पूरे स्कूल प्रशासन को आज के दिन के सुंदर कार्यक्रम की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। साथ ही उन्होंने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्र छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की।