उत्तराखण्ड–आयुक्त कुमाऊं रावत के सामने खत्म हुई ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की हड़ताल…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में पिछले दो दिनों से हड़ताल पर गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात की। जहां उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत और आरटीओ संदीप सैनी, एसडीएम परितोष वर्मा से अपनी समस्याओं को लेकर वार्ता की।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री धामी

इसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की कई मांगों पर सहमति बन गयी है। कुमाऊं कमिश्नर ने उनकी सभी मांगों पर चर्चा कर उसका समाधान निकलते हुए हड़ताल को खत्म कराया।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में 30 मीटर के दायरे में मोबइल बैन, अब नहीं बना सकेंगे वीडियो और रील

दरअसल ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की हड़ताल की वजह से कुमाऊं मंडल में खाद्यान्न और सब्जी संकट गहरा गया था।

ट्रांसपोर्ट कारोबारी पुलिस पर उत्पीड़न किए जाने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस और आरटीओ के समक्ष वार्ता कराकर हड़ताल को खत्म करवाया है।