उत्तराखंड–चम्पावत नवनियुक्त एसएसपी आईपीएस गणपति की अजब प्रेम की गजब कहानी…

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड शासन ने शुक्रवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें चम्पावत पुलिस के एस‌एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र पींचा को अल्मोड़ा जिले की कमान सौंपी गई है, जबकि आइपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार को चंपावत जिले के न‌ए एस‌एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आपको बता दें कि चंपावत जिले के न‌ए एस‌एसपी अजय गणपति कुंभार 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अभी तक हरिद्वार में जीआरपी के एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

उत्तराखण्ड शासन ने शुक्रवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिसमें चम्पावत पुलिस के एस‌एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र पींचा को अल्मोड़ा जिले की कमान सौंपी गई है,

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

जबकि आइपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार को चंपावत जिले के न‌ए एस‌एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आपको बता दें कि चंपावत जिले के न‌ए एस‌एसपी अजय गणपति कुंभार 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अभी तक हरिद्वार में जीआरपी के एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार मूल रूप से पश्चिम बंगाल कैडेर के आईपीएस हैं परंतु बीते वर्ष उन्होंने अपना कैडर परिवर्तन करवाया है। जिसके बाद से वह उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड कैडर की आईपीएस अधिकारी रेखा यादव से शादी होने के उपरांत अपना कैडर बदलवाया था।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

बताते चलें कि रेखा यादव 2019 बैच की उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों की यह प्रेम कहानी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी। उस दौरान रेखा यादव के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

यहीं उनकी पहली मुलाकात आईपीएस अफसर अजय गणपति से हुई। बकौल रेखा यादव, उनकी यह पहली मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। जिसके बाद दोनों ने पहले कोर्ट मैरेज की और उसके बाद रेखा यादव और अजय गणपति ने पूरे रीति रिवाज से भी शादी की।

बता दें कि IPS रेखा यादव मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के कोटपुतली की रहने वाली हैं और वर्तमान में उत्तराखण्ड के चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।

Ad Ad Ad