उत्तराखण्ड–रिंग रोड को लेकर चल रहे धरने को एसडीएम, तहसीलदार ने कराया समाप्त…
हल्द्वानी–हल्द्वानी में प्रस्तावित रिंग का विरोध कर रहे क्षेत्र के लोग और किसानों ने आज अपना धरना समाप्त कर दिया है। हल्द्वनी एसडीएम परितोष वर्मा द्वारा करने पर बैठे क्षेत्र के लोगों और किसने को रिंग रोड के बारे में पूरे विस्तार से समझाया गया था।
जिसके बाद धरना समाप्त हो गया है, एसडीएम परितोष वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचकर धरने पर जहां पर धरने पर बैठे किसानों और क्षेत्र के लोगों ने अपना धरना समाप्त कारवा दिया है।
फिलहाल पीडब्ल्यूडी द्वारा किसी भी तरह से कोई सर्वे या सीमांकन नहीं किया जाएगा आगे की स्थिति शासन द्वारा बताई जाएगी। प्रशासन से वार्ता के बाद कई बिंदुओं पर बनी सहमति एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने ग्रामीणों से बात कर खत्म कराया।
आंदोलन बैठक कर रिंग रोड को लेकर दोबारा से सर्वेक्षण की कही बात, सात सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा था आंदोलन, ग्रामीणों ने फसल के समय पीडब्ल्यूडी द्वारा सर्वे न करने की कही बात, गांव में सर्वे से पूर्व ग्रामीणों को दी जाए सूचना एसडीएम और तहसीलदार के समझाने के बाद माने सभी आंदोलकारी।