दुःखद खबर उत्तराखंड– शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, बच्चे की उपचार के दौरान हुई मौत..

खबर शेयर करें -

रूडकी के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रहमानिया इंटर कॉलेज में 9 दिसंबर को एक अध्यापक द्वारा कक्षा तीन में पढने वाले 9 साल के बच्चे की बेहरहमी से पीटाई कर दी गई, मारपीट में अली नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान चंडीगढ़ के एक अस्पताल में मौत हो गयी।

इसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा काटा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–31 तारीख के जश्न को तैयार कुमाऊं, कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से की ये अपील, अधिकारियों को दिए सख्त दिशानिर्देश...

जानकारी के मुताबिक मारपीट में घायल छात्र को पहले सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान अली की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–31 तारीख के जश्न को तैयार कुमाऊं, कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से की ये अपील, अधिकारियों को दिए सख्त दिशानिर्देश...

परिजनों के मुताबिक भगवानपुर क़स्बा निवासी 9 साल का अली रोजाना की तरह पढने के लिए रहमानिया इंटर कॉलेज गया था आरोप है की अली कॉलेज में ही खेल रहा था तभी जीशान नाम का अध्यापक मौके पर पंहुचा और किसी बात को लेकर अली के साथ मारपीट शुरू कर दी, जीशान द्वारा की गई मारपीट में अली गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–31 तारीख के जश्न को तैयार कुमाऊं, कमिश्नर दीपक रावत ने लोगों से की ये अपील, अधिकारियों को दिए सख्त दिशानिर्देश...

अपने बच्चे अली की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगो का आरोप है की अध्यापक जीशान अक्सर इस तरह की घटनाओं से विवादों में रहता है, और वह पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।