दुःखद खबर– चमोली में हुआ सड़क हादसा, दो शिक्षकों की मौत, एक शिक्षक की हालत नाजुक।
चमोली– जिले के आदिबद्री -सिलपाटा मोटर मार्ग पर आज सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कालेज सिलपाटा में शिक्षक थे और वैगनआर कार संख्या यूके -16 ए-9523 से आज सुबह प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी 45 निवासी विकासनगर देहरादून, शिक्षक हिमांशु 45 निवासी टपकेश्वर कालोनी देहरादून एवं ललित बिष्ट 36 निवासी हल्द्वानी स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे कि अचानक दुर्घटना के शिकार हो गए।
जिसमे दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ललित बिष्ट की हालात नाजुक बताई जा रही है।
एसडीआरएफ के टीम कमांडर भगत सिंह कंडारी के मुताबिक गौचर पुलिस चौकी एवं जिला प्रशासन से सूचना मिलते ही वो टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां रेस्क्यू कर घायल व्यक्ति तथा दो लोगों के शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क पर लाए और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।