दुःखद खबर– चमोली में हुआ सड़क हादसा, दो शिक्षकों की मौत, एक शिक्षक की हालत नाजुक।
चमोली– जिले के आदिबद्री -सिलपाटा मोटर मार्ग पर आज सुबह एक कार गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी अनुसार तीनों व्यक्ति राजकीय इंटर कालेज सिलपाटा में शिक्षक थे और वैगनआर कार संख्या यूके -16 ए-9523 से आज सुबह प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी 45 निवासी विकासनगर देहरादून, शिक्षक हिमांशु 45 निवासी टपकेश्वर कालोनी देहरादून एवं ललित बिष्ट 36 निवासी हल्द्वानी स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे कि अचानक दुर्घटना के शिकार हो गए।
जिसमे दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ललित बिष्ट की हालात नाजुक बताई जा रही है।
एसडीआरएफ के टीम कमांडर भगत सिंह कंडारी के मुताबिक गौचर पुलिस चौकी एवं जिला प्रशासन से सूचना मिलते ही वो टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां रेस्क्यू कर घायल व्यक्ति तथा दो लोगों के शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क पर लाए और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…