गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच मार्ग बाधित, श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से भिजवाया जा रहा गंतव्य की ओर

खबर शेयर करें -

गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के मध्य सड़क मार्ग के बाधित होने तथा पैदल मार्ग के भी बाधित होने पर गौरीकुण्ड से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग के ऊपर से वैकल्पिक पगडण्डी तैयार कर सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव की मतगणना कल, परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

गतदिवस सांयकाल से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के मध्य बाधित चल रहे सड़क मार्ग के अवरूद्ध होने व पैदल मार्ग भी बाधित होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में ही रुकवाया गया है। मार्ग के खुलने में अत्यधिक समय लगने तथा गौरीकुण्ड तक वापस पहुंच चुके श्रद्धालुओं को वापस लाये जाने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों द्वारा वैकल्पिक मार्ग का चयन कर पैदल मार्ग के टूटने से बचे दोनो छोरों पर इस क्षेत्र में कच्ची पगडण्डी तैयार करने के उपरान्त सोनप्रयाग की तरफ भिजवाना प्रारम्भ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने किया योग्यता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन, कक्षा के महत्व पर ध्यान केंद्रित

 

Ad Ad Ad