बड़ी खबर– रणजी ट्रॉफी 2022-23 में इस राज्य का खेल मंत्री ही बन गया अपनी रणजी टीम का कप्तान..
रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत 13 दिसंबर से होने जा रही है. भारत के सबसे बड़े इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए सभी राज्यों की टीमों ने अपने स्क्वॉड्स का ऐलान कर दिया है.
इन सब के बीच बंगाल की टीम काफी सुर्खियां बटौर रही है, इसकी वजह उनकी टीम का कप्तान है. इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की कमान एक मंत्री के हाथों में दी गई है. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के लिए बंगाल टीम की शुरुआती दो मैचों के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
इन मैचों के लिए बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को टीम का कप्तान बनाया गया है. बंगाल टीम के नियमित कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन इस समय बांग्लादेश में हैं जिसके चलते मनोज तिवारी कप्तानी करते नजर आएंगे.
मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टीक सके.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, टी20 में उनके नाम 15 रन दर्ज हैं.
मनोज तिवारी टीम इंडिया के अलावा आईपीएल भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं. आईपीएल में मनोज तिवारी नाइटराइडर्स राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं. मनोज तिवारी (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक दास, कौशिक घोष, सुवनकर बाल, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, करण लाल, अभिषेक पोरेल, सायन शेखर मंडल, प्रदीप प्रमाणिक, इशान पोरेल, आकाशदीप, गीत पुरी, रविकांत सिंह, दुर्गेश दुबे, सुमंत गुप्ता, अंकित मिश्रा.

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…