बारिश/आफत–प्रदेश में बारिश ने मचाया कहर, लैंडस्लाइड से दो लोगों की गई जान, देखिए विडियो…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड टिहरी के घनसाली में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। दो लोगों के मौत की भी सूचना आ रही है।

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते जगह जगह भूस्खलन की खबरें सुनाई दे रही है। विगत रात्रि को घनसाली के बूढाकेदार में भारी बारिश का कहर देखने को मिला।

आपदा कंट्रोल रूम में रात को 3 बजे घनसाली के ग्राम तोली में लगभग 1:30 बजे स्लाइड की चपेट में 1 भवन में 1 महिला व 1 बेटी की दबने की सूचना प्राप्त हुई।

तत्काल SDM, तहसीलदार, पटवारी, एसडीआरएफ और नगरपालिका टीम एवं स्वास्थ्य टीम एम्बुलेंस घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम रेस्क्यू कार्य मे लगी है। एक शव सरिता देवी का बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना बस दुर्घटना में घायलों का हाल...

क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है।भारी बारिश के चलते जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खंड के GUPS भीगून और GPS भीगून के ऊपर बादल फटने से GUPS पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, GPS परिसर में मलवा भर गया है।

BEO भिलंगना ने बताया कि भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  यहां अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी नेता डिंपल पांडे बने प्रदेश महासचिव, अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने की घोषणा, आप भी दीजिए बधाई...

टिहरी के घनसाली विकासखंड स्थित बूढ़ाकेदार के पास तोली गाँव में देर रात बारिश ने भारी तबाही मचाई हैं।यहाँ एक घर में मलवा घुसने से घर के अंदर सो रहें माँ बेटी की मलबें में दबनें से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर तड़कें पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने गाँव पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था, रेस्क्यू टीम ने माँ का शव तो बरामद कर लिया लेकिन मलबे के अंदर बेटी की तलाश जारी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान शुरू करने के बाद मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  नहीं रहे आर्थिक सुधारों के जन्मदाता, पूर्व प्रधानमंत्री व RBI गवर्नर रहे मनमोहन सिंह का निधन...

सरिता देवी की बेटी का सर्च ऑपरेशन जारी है।वहीं तोली गाँव के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय भवन के अंदर भी मलवा घुसनें से काफ़ी नुक़सान हुआ हैं,साथ ही लोगो की कृषि भूमि में उगाई गई फसल भी बर्बाद हो गई हैं। बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भी बालगंगा नदी के उफान पर आने से तीन दुकानों को भी नुक़सान पहुँचा हैं।

जिलाधिकारी लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाते हुए है अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।भारी बारिश से 4 भैंस 2 गाय के दबने की भी सूचना है।