महज 26 वर्षीय टिहरी के लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी बॉबी पवार लालकुआं में जनमानस की समस्याओं से होंगे रूबरू….

खबर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तराखंड में उत्तराखंड के गठन के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए पेपर लीक व भर्ती घोटाले को उजागर करने वाले व 100 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे बिना किसी पद या दायित्व के केवल बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष के नाते जेलों के पीछे पहुंचाने वाले 26 वर्षीय बॉबी पवार कल 20 मई 2024 सोमवार को प्रातः 09:30 बजे रंगोली बैंकट हॉल एवं पार्टी हॉल में होंगे।

बताते चलें कि बॉबी पवार ने टिहरी से संसद का निर्दलीय रूप में चुनाव भी लड़ा था जिसमें बॉबी पवार के चुनावी मैदान में कूदते ही प्रमुख राष्ट्रीय दलों में भाजपा व कांग्रेस में से कांग्रेस के प्रत्याशी दौड़ से बाहर होते नजर आए तो वहीं टीवी सीट पर बॉबी के बढ़ते जन आधार व वर्तमान सांसद की निष्क्रियता के कारण यह सीट भाजपा के हाथों से निकलती नजर आ रही है।

वही बॉबी क्षेत्रीय मुद्दों जैसे अग्निवीर योजना, पुरानी पेंशन बहाली,भू कानून मूल निवास, स्थानीय युवाओं को 70% रोजगार सुनिश्चित करना अंकिता हत्याकांड सहित तमाम क्षेत्रीय मुद्दों पर निर्दलीय रूप में जो चुनाव लड़ा वह अपने आप में ऐतिहासिक था।

चुनाव परिणाम भले ही शेष हो वह सब को 4 जून का इंतजार हो परंतु बॉबी ने प्रदेश को साफ स्वच्छ राजनीति का एक नया तरीका सिखाया है, बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा बॉबी के सभी खातों की जांच भी कराई गई थी जिसमें बॉबी पवार के पास मात्र 260 रुपए पाए गए थे इसके बाद वर्तमान चुनाव में बॉबी ने नोट भी और वोट भी का नारा देकर जनता से नोट और वोट दोनों लेकर चुनाव लड़ा जो अपने आप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार था।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

परंतु बॉबी पवार केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित नहीं रहे लोकसभा चुनाव के ठीक के बाद पवार ने पहले कुमाऊं के साथियों से मुलाकात की थी। अब 2027 व आगामी निकाय चुनाव के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं।

पवार ने अभी तक की अपनी जनसभा में इशारों में ही सही यह बात कबूल ली है कि अब वह कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक युवाओं की टीमों को तैयार कर रहे हैं टीमों का गठन के बाद भविष्य में पूरे प्रदेश में भविष्य मे राजनैतिक विकल्प के रूप मे उभरा जायेगा इससे राजनीतिक हलचल तेज होती नजर आ रही है।

वही बॉबी के समर्थकों का दावा यहां तक है कि अब बॉबी का 2027 में उत्तराखंड में प्रथम विकल्प के रूप में उभरने जा रहे है, जिसमें राष्ट्रीय दलों से किनारा कर क्षेत्रीय मुद्दों के आधार पर स्थानीय संघर्ष कर रहे लोगों को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

बताते चले कि आज तक उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ही ऐसा हुआ है जब कोई गढ़वाल का व्यक्ति चुनाव लड़ने गया हो और कुमाऊं से हजारों लोग उसे चुनाव लडा रहे हो ऐसा बॉबी पवार के साथ होता प्रत्यक्ष तौर पर नजर आया,जब बॉबी ने चुनाव का बिगुल ठोका तो कुमाऊ मंडल के युवाओं के सबसे बड़े संगठन उत्तराखंड युवा एकता मंच ने पहले तो बेरोजगार संगठन में विलय का ऐलान किया फिर उनके मुख्य संयोजक पीयूष जोशी, शैलेंद्र सिंह दानू, भूपेंद्र कोरंगा सहित दर्जनों युवा ने बॉबी के चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाली और परिणाम जो थे वह पूरे प्रदेश में चौंकाने वाले थे।

बहरहाल चुनाव का परिणाम जो भी हो बॉबी ने प्रदेश के युवाओं के भीतर राजनीतिक विकल्प के लिए महत्वाकांक्षा पैदा कर दी है। जिसमें धनबल का चुनाव न होकर जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जाए जिस्मे चुनाव को जनता लड़ाए और जनता ही जिताये।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पीयूष जोशी ने बताया कि कल होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं पर एक विस्तृत चर्चा व भविष्य में इन मुद्दों पर एक बड़े व्यापक जन आंदोलन को खड़े करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जिसमें प्रमुख रूप में, लालकुआं के कोचिंग संस्थानों मे पड़ रहे छात्रों से संवाद, बिंदुखत्त्ता सहित उत्तराखंड की तमाम वन पंचायत को वन अधिकार अधिनियम के तहत राजस्व गांव का दर्जा दिलाने पर वार्ता, पूर्व सैनिकों की अग्नि वीर योजना को हटाने, पुरानी पेंशन बहाली जैसे मुद्दों पर चर्चा विभिन्न सामाजिक,राजनीतिक, पत्रकार संगठनों के साथ उनकी समस्याओं व उस पर आवश्यक सहयोग, व्यापारी वर्ग की समस्याओं पर चर्चा सहित पूरे क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर एक विस्तृत चर्चा रखी गई है।

जिसमें क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है व आमंत्रण सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को व्यक्तिगत रूप में दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य एक बेहतर समाज के निर्माण हेतु वह लालकुआं सहित पूरे कुमाऊं में राजनीति का स्तर सुधारने हेतु व्यापक विचार विमर्श के लिए रखा गया है जिसके लिए सभी सामाजिक राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है।