पुलिस ने 885 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर को दबोचा, अभियुक्त बागेश्वर से चरस लाकर हल्द्वानी में कर रहा था तस्करी…

खबर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- रुद्रपुर में दशकों पुरानी मजार ध्वस्त, प्रशासन और NHAI ने की कार्रवाई; भारी पुलिस बल तैनात

आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल (नोडल अधिकारी ANTF) के मार्गदर्शन तथा सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक भवाली तथा

रविंद्र राणा प्रभारी ए०एन०टी०एफ के नेतृत्व में ANTF और थाना भावली की टीम द्वारा भवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पनी राम ढाबे से एक किलोमीटर पाडली की ओर से आ रही बोलिरो गाडी में एक व्यक्ति को 885 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, दिए ये दिशा निर्देश

अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली भवाली में 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का विवरण व बरामदगी*ललित सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू निवासी ग्राम खाती दोबाड थाना कपकोट जिला बागेश्वर के कब्जे से 885 ग्राम अवैध चरस बरामद।

यह भी पढ़ें:  इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए : सीएम धामी

पूछताछ अभियुक्त- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह चरस को बागेश्वर जिले में स्थित अपने गांव से लाकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचता है।

गिरफ्तारी टीम-▪️उप निरीक्षक कृष्णा गिरी, थाना।

▪️है0कानि091 महेंद्र पाल।

▪️है0कानि0142 वीर सिंह।

▪️कानि0 988cp अरविंद कार्की।

▪️कानि0 554 राजेन्द्र जोशी एएनटीएफ।

▪️कानि0 11 सोनू सिंह।