बिग ब्रेकिंग-रामनगर हाइवे में हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक घुसे ट्रक ने नीचे…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर हाईवे पर दाबका पुल के पास एक भयंकर हादसा आने की खबर आ रही है यहां पर बाइक सवार दो युवक डंपर के नीचे घुसकर जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर अवस्था में रामनगर के रामदास जोशी अस्पताल में भर्ती हुआ है।

यह भी पढ़ें:  होम स्टे संचालाकों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्य योजना में किया जायेगा शामिल-सीएम धामी

इस घटना में गूलर घाटी निवासी करण की मौके पर ही मौत होगी जबकि उसका साथी मोनीष गंभीर अवस्था में घायल हो गया है। उत्तराखण्ड के कालाढूंगी क्षेत्र में एक भीषण मोटरसाइकिल हादसा देखने को मिला। देर शाम हुई इस दुःखद घटना में 25 वर्षीय करन आर्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 24 वर्षीय मोनिस को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें:  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, दिए ये दिशा निर्देश

नैनीताल जिले में कालाढूंगी के गैबुवा में दाबका पुल के ऊपर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से चलती एक मोटरसाइकिल डंपर के नीचे घुस गई। भयावह हादसे में करन आर्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनिस को अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोडा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया।

दोनों मोटरसाइकिल सवार रामनगर के गुल्लरभट्टी के रहने वाले बताए जा रहे है । कालाढूंगी थाने की बैलपड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल मोनिस को रामनगर अस्पताल पहुचाया। दोनों किसी निजी काम से रामनगर से गैबुवा की तरफ जा रहे थे। करन के परिवार में कोहराम मच गया है।