ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया, लौटी खुशियां…
नैनीताल की ऑपरेशन स्माइल टीम ने 01 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के मिलाया, घरवालों की लौटी खुशियां।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश व पुनर्वास हेतु 01.05.2024 से 02 माह के लिए राज्य में चलाए जा रहे “ऑपरेशन स्माइल अभियान” के तहत श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गठित ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा 01 वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
ऑपरेशन स्माइल के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आज थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -195/23 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात से संबंधित गुमशुदा
भुवन चंद्र जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी निवासी-सरस्वती एनक्लेव, रेनबो स्कूल के पास, बिठोरिया नंबर 1,थाना मुखानी जनपद नैनीताल, उम्र 39 वर्ष को (जो की दिनांक 16/04/2023 से अपने घर से 01 साल से लापता था) को रामनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
ऑपरेशन स्माइल के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आज थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -195/23 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात से संबंधित गुमशुदा भुवन चंद्र जोशी पुत्र विशन दत्त जोशी निवासी-सरस्वती एनक्लेव, रेनबो स्कूल के पास, बिठोरिया नंबर 1, थाना मुखानी जनपद नैनीताल, उम्र 39 वर्ष को (जो की दिनांक 16/04/2023 से अपने घर से 01 साल से लापता था) को रामनगर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।