उत्तराखंड पुलिस के अफसर मुकेश ने अमेरिका हुई इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, बढ़ाया प्रदेश और पुलिस का मान, आप भी दीजिए बधाई…
हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने विश्व रिकार्ड में अपना नाम जोड़ लिया है. इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पुलिस अफसर ने विदेश में जाकर वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है।
मुकेश ने लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक हासिल किया है. जिसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक ने बधाइयां दी है.प्रतियोगिता में मुकेश पाल को स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड के प्रथम रनरअप के खिताब से भी नवाजा गया।
उनका दावा है कि यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे एकमात्र भारतीय पुलिस अफसर बन गए हैं. वर्तमान में वे जिला पुलिस में तैनात हैं और वे सीबीसीआईडी से संबद्ध हैं. उनकी ये उपलब्धि राज्य के लिए भी गौरव की बात है।
वेटलिफ्टिंग में मिला स्वर्ण पदककोलंबिया में 17 से 23 नवंबर तक “लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024” का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के टॉप प्रोफेशनल वेटलिफ्टर्स ने प्रतिभाग किया था।
इसी कांपटीशन में मुकेश ने सभी प्रतिभागियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी के साथ वे ऐसा करने वाले पहले पुलिस ऑफिसर बन गए हैं।
पहले भी कर चुके हैं भारत को गौरवान्वित उपनिरीक्षक मुकेश पाल पावरलिफ्टिंग में भारत से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया. इससे पहले, मुकेश पाल ने 2023 में कनाडा में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दो रजत पदक जीते थे और बेंगलुरु ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी रजत पदक हासिल किया।
मुकेश पाल की उपलब्धियां भारतीय खेलों में खास स्थान रखती हैं. वे पहले भी रूस, इंग्लैंड, लंदन, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, चीन और कनाडा में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं, मुकेश की फिटनेस और अद्भुत प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्ट्रांग मैन ऑफ वर्ल्ड का प्रथम रनर-अप खिताब भी दिया गया. भारतीय इतिहास में पुलिस अफसर के रूप में सफलता का एक और अध्याय जोड़ने पर मुकेश को सभी की शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री धामी तक सभी ने मुकेश पॉल को विदेशी जमीन पर तिरंगा फहराने पर शुभकामनाएं दी हैं।