हल्द्वानी– प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का किया जोरदार स्वागत।
हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने अपने आवास में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को बाबा नीम करौली महाराज की फोटो भी भेंट की।
वही प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा वह अपने कुमाऊं द्वारे पर है जहां वह हल्द्वानी, नैनीताल भीमताल और अन्य जगहों पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा प्रदेश के साथ ही सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष बना दिए गए हैं सभी जिले में संगठन के दृष्टिकोण से प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
2023 में नगर निगम और 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में संगठन बूथ स्तर पर मजबूत रहे उसको लेकर चर्चा की जा रही है भाजपा संगठन पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक पूरी मजबूत हैं।