बिग ब्रेकिंग नैनीताल–नगर निगम की शपथ से पहले इनको जारी हुआ नोटिस, कोर्ट में दी गई हैं निर्वाचन को चुनौती…
हल्द्वानी। हल्द्वानी—काठगोदाम नगर निगम में मेयर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नव निर्वाचित मेयर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चुनाव ट्रिब्युनल सुबीर कुमार के न्यायालय ने हल्द्वानी के मेयर पद के लिए हुए निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है।
कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास समेत संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी करके उनके जवाब मांगे हैं। अगली सुनवाई के लिए 18 फरवरी को होगी।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 71,962 मत मिले जबकि उन्हें 68,068 मत मिले हैं। 6769 मत निरस्त हुए हैं, जो जीत के अंतर से कहीं ज्यादा हैं।
मतदान फार्म-19 में दर्ज मतों की संख्या और मतपेटियों से प्राप्त मतों की संख्या में भी काफी अंतर है। उन्होंने आनंदा अकादमी डहरिया मुखानी के दो बूथ, महर्षि विद्या मंदिर के दो बूथ और एक अन्य का हवाला देते हुए इस अंतर की शिकायत की है।
आरोप है कि कई मामलों में गलत नाम दर्शाकर लोगों को मतदान से रोका गया। साथ ही मतदाता सूची में 25 फीसदी की गड़बड़ी है। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश व चुनाव ट्रिब्युनल सुबीर कुमार के न्यायालय में हल्द्वानी के वार्ड 11 के सभासद पद के लिए हुए निर्वाचन को भी चुनौती दी गई है।
न्यायालय ने याचिका स्वीकार कर लिया है। याचिका में आरोप लगाया है कि विजयी प्रत्याशी के नामांकन के शपथपत्र में कई जानकारियां छिपाई गई हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी हैं। जो सार्वजनिक नहीं किए गए।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…