नैनीताल–पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का किया आयोजन, समाज के साथ खुद को स्वस्थ्य बनाने का लिया संकल्प….

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर आज दिनांक 21.06.2024 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मियों द्वारा जिले के सभी थानों/पुलिस लाइन परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। जिसे सार्थकता देने के लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी द्वारा विभिन्न प्रकार के प्राणायाम और योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्र प्रतिनिधि मंडल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, हेड बॉय आशुतोष नेगी तथा हैडगर्ल बनी यशस्वी भंडारी...

रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में श्रीमती विमला उप्रेती पतंजलि योग प्रशिक्षिका व टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया।

सभी को इन योग क्रियाओं के लाभ और अनेकों रोग व्याधियों का समाधान करने में उपयोगिता की जानकारी भी दी गई। सभी को नियमित रूप से योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा समाज में भी इसके सकारात्मक परिणामों की जागरूकता के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–पौड़ी पुलिस ने युवक के आत्महत्या मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर किया था अपना वीडियो अपलोड...

सभी पुलिस कर्मी ने स्वयं और समाज को योग की धारा से जोड़ने का संकल्प लिया गया।

इसी क्रम में जिले के प्रत्येक थाना परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया तथा सभी पुलिस कर्मी योग क्रियाओं से लाभांवित हुए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा की कड़ी कार्यवाही, कुख्यात ITI गैंग की गुंडागर्दी और दहशत खत्म...

योग शिविर में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, स्वेता भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल नितिन लोहनी, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, वेद प्रकाश भट्ट निरीक्षक यातायात नैनीताल, किशोर उपाध्याय अग्निशमन अधिकारी नैनीताल समेत सभी थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad