लालकुआं–नवज्योति रामलीला कमेटी बिन्दुखत्ता में चल रही प्रभु श्रीराम की लीला में रावण–बाणासुर संवाद का हुआ मंचन, भाजपा के किस कार्यकर्ता का अभिन्न रोल देख दर्शक हुये भावविभोर. आप भी पढ़िए.

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता– ट्राली लाइन में नव ज्योति रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित तृतीय दिवस की रामलीला में धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रावण बाणासुर संवाद और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान रावण बाणासुर संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया क्योंकि बाणासुर की भूमिका में भाजपा नेता रमेश कुनियाल दिखे. जिन्होंने शानदार पंक्तियों

“व्यथा अभिमान क्यों करता.

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

अरे रावण सभा के बीच” को गाकर जनता का मन मोह लिया।

लीला में आए हुए मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, गोविंद फुलारा सहित कई सम्मानितों द्वारा दीप प्रज्वलित कर आज की रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी ने मुख्य अतिथियों को बैच पहनाकर सन्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी, उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रबन्धक रमेश कुनियाल, सचिव किशन रावत, कोषाध्यक्ष दिनेश जीना, उपप्रबंधक नवीन पाठक, उपसचिव राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह दानू, संजय लोहनी, मोहन पांडे, स्ट्रेच प्रबन्धक सोबन सिंह कुलेगी, डारेक्टर कैलाश जोशी, कमल मिश्रा, उमेश बिष्ट, कंचन सिंह बिष्ट, दीपक पांडे, ललित जोशी व कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।