उत्तराखंड–प्रदेश की लाड़ली मानसी ने फिर जीता गोल्ड, आप भी दीजिए बधाई…
देश ही नहीं विदेशों तक हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड की बेटी मानसी का तो क्या ही कहना। चमोली की रहने वाली मानसी नेगी ने एक बार फिर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है, और अपनी धाक कायम रखी है।
तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता। जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।
उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर से परचम लहराया है। इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे गोल्ड के अलावा दूसरा मेडल नहीं लाने की कसम खाई है।
इससे पहले मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अब तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीतकर देवभूमि को फिर पहचान दिलाई है।