Breaking:- चमोली जिला अधिकारी और आबकारी अधिकारी के मुद्दे पर शासन ने लिया यह बड़ा फैसला

एतद्वारा दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, चमोली को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड में सम्बद्ध किया जाता है।
2 सम्बद्ध अवधि में त्रिपाठी का वेतनादि कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड के अधिष्ठान मद से वहन किया जायेगा।
3-उक्त अवधि में जनपद चमोली में कार्यरत वरिष्ठतम आबकारी निरीक्षक अग्रिम आदेशों तक प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, चमोली का अतिरिक्त प्रभार के दायित्वो का निर्वहन करेंगे, जिस हेतु उन्हें अलग से कोई वेतन भत्ते देय नही होंगे।