अच्छी खबर– शाबाश भुली– अब हल्द्वानी की मीमांसा ने देवभूमि के साथ देश का नाम किया रोशन..
हल्द्वानी के सुभाष नगर की रहने वाली 16 वर्षीय मीमांशा जोशी ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम 2022 के कराटे चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीत कर पूरे देश के साथ ही हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है।
मीमांशा वर्तमान समय में गाजियाबाद रहती है और वह इंदिरा पुरम के सेंट थॉमस स्कूल में 11वीं की छात्रा है, मीमांशा के पिता एक निजी बैंक में कर्मचारी है, वही उनकी मां एक ग्रहणी है।
मीमांशा ने 48 किलोग्राम वर्ग में कई देशों के खिलाड़ियों को हराकर या पदक हासिल किया है। मीमांशा के स्कूल मैनेजमेंट और हल्द्वानी स्थित उनके घर में भी लोग उनकी इस जीत से काफी खुश हैं। मीमांशा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और अभिभावकों को दिया है।