अच्छी खबर–एनकेबी पब्लिक हाईस्कूल की सानिया बेलवाल ने उत्तराखंड में पाया 16 स्थान, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें -

लालकुआं–बिंदुखत्ता के काररोड स्थित एनकेबी पब्लिक हाईस्कूल की छात्रा सानिया बेलवाल ने बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 95.80% अंकों के साथ उत्तराखंड राज्य की वरीयता सूची में 16 स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। सानिया की इस उपलब्धि पर परिवार समेत विद्यालय प्रशासन ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

लालकुआ के पुराना बिंदुखेड़ा निवासी सानिया अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी मां लता बेलवाल को दे रही हैं और भविष्य में डाक्टर बनना चाहती है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

सानिया की इस कामयाबी पर मां समेत समस्त परिजनों तथा ग्रामवासियों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करी हैं तथा बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

Ad Ad Ad