अच्छी खबर उत्तराखंड–बागेश्वर की लाड़ली का कमाल, महाराष्ट्र में बनी जज, आप भी दीजिए बधाई…
उत्तराखंड /बागेश्वर –बागेश्वर के दूरस्थ गांव खुल्दोड़ी की रहने वाली सुमन खेतवाल का चयन महाराष्ट्र में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद पर हुआ है।
सुमन ने यह सब अपने कठिन परिश्रम से हासिल किया है। जज बनने के बाद बेटी जब गांव पहुंची तो परिजन व ग्रामीण भावुक हो उठे। ढोल-नगाड़ों के साथ सुमन का जोरदार स्वागत किया गया।
सुमन ने गांव के स्कूल से ही प्राइमरी तक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने रा बा इं का बागेश्वर से 12वीं पास किया। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र चली गईं। उन्होंने कानून की पढ़ाई की और बतौर अधिवक्ता पुणे की जिला कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की, इसी दौरान उन्होंने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की प्री परीक्षा दी लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
उन्होंने पुनः प्रयास किया और ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट की प्री व मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की, जून में वो महाराष्ट्र में बतौर जज नियुक्ति पद भार ग्रहण करेंगी। इंटर के बाद सुमन शहर जाना चाहती थी लेकिन उनकी दादी शादी के पक्ष में थी। सुमन ने दादी से कहा कि वह शादी में खर्च होने वाले पैसे उन्हें पढ़ाई के लिए दे दें।
वह कामयाब होकर अपनी शादी का खर्चा खुद उठा लेंगी। सुमन को खुद पर भरोसा था और ये देखने के बाद परिवार ने उन्हें पढ़ाई के लिए शहर जाने दिया। सुमन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता दीपा देवी और पिता गुमान सिंह खेतवाल को दिया है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…