अच्छी खबर–देवदूत बनी खाकी, पुलिस की तत्परता से घायलों का सकुशल रेस्क्यू….

खबर शेयर करें -

वाहन के खाई में गिरने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची भवाली पुलिस, घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल।

दिनांक 03/06/2024 को समय 04:20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि छड़ा में एक वाहन सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें कुछ व्यक्ति सवार है।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

सूचना पर तत्काल खैरना चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार, का0 प्रयाग जोशी पुलिस टीम मौक़े पर पहुँचे तो वाहन संख्या UK04TB3217 स्विफ्ट डिज़ायर कार सड़क से लगभग 10 फिट नीचे गिर गई, जिसमे वाहन में सवार श्रेद्यय बिष्ट पुत्र केदार सिंह बिष्ट निवासी सरमोली मुंसायरी पिथौरागढ़ अनार 28 वर्ष

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

एवं सोनल बिष्ट पत्नी श्रेद्यय बिष्ट निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष घायल हुए जिन्हें मौक़े से रेस्क्यू कर निजी गाड़ी से सीएचसी गरमपानी लाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफ़र कर दिया ।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

वाहन चालक ख़िमानन्द भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट निवासी हल्दूचोड लालकुआँ नैनीताल उम्र 40 वर्ष जिन्हें कोई चोट नहीं आई।