उत्तराखंड– शहर में तेंदुए की दस्तक से लोगों में मचा हड़कंप… देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी में ग्रमीण क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। ताजा मामला गौलापार क्षेत्र का है जहां एक बार फिर गुलदार की दस्तक ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है।

किशनपुर क्षेत्र में जंगल से गुलजार निकलकर गांव के इलाके में पहुंचा जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। दरअसल भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने गांव में भ्रमण के दौरान गुलदार को अपने कैमरे में कैद कर लिया साथ ही वन विभाग को मामले की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

गौरतलब है कि हल्द्वानी के गौलापार इलाके में पिछले लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी गई है। कल देर शाम किशनपुर गांव में गुलदार दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

वहां मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने गुलदार का वीडियो बना लिया साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी है। गुलदार की धमक से अब ग्रामीणों में टेंशन का माहौल है क्योंकि इससे पूर्व भी इस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है।