मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
आपदा की वजह से अपने प्राण गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस दौरान अधिकारियों को आपदा प्रभावितों के आवास, भोजन, दवाईयों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए त्वरित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत तात्कालिक रूप से जो काम जरूरी हैं उनका अतिशीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।